मंगलवार, 2 मार्च 2021

गोरखपुर नराकास की वर्ष 2018 की पहली छमाही बैठक (20.04.2018)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 की पहली छमाही बैठक दिनांक 20.04.2018 को श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई।

उन्होंने इस वर्ष की राजभाषा शील्ड प्राप्त करने वाले वायुसेना स्टेशन कार्यालय, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं नेशनल सीड कारपोरेशन को बधाई दी। 

उन्होंने हाल ही में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा वाराणसी में संपन्न उत्तर क्षेत्र-1 एवं उत्तर क्षेत्र-2 के राजभाषा सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं कार्यालयों/उपक्रमों को महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। यह हमारे लिए चिंतनीय एवं विचारणीय है कि गोरखपुर नगर की राजभाषा समिति एवं इसके सदस्य कार्यालय इस पुरस्कार से वंचित रहे। हमें अभी और अधिक जागरूकता बरतनी होगी तथा भारत सरकार के मानदंड के अनुसार सम्मिलित प्रयास करके गोरखपुर नगर राजभाषा समिति को उत्कृष्ट समिति के रूप में स्थापित करना होगा।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) के उप निदेशक श्री अनुराग गोविन्द राव ने संस्थान के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें