मंगलवार, 2 मार्च 2021

गोरखपुर नराकास की वर्ष 2018 की दूसरी छमाही बैठक (30.10.2018)

 गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 30.10.2018 को श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई।

उन्होंने कहा कि मॉरीशस में 18-20 अगस्त, 2018 को सम्पन्न 11वे विश्व हिंदी सम्मेलन में यह बात सामने आई कि हिंदी वैश्विक स्तर पर काफी तेजी से अपनी पहचान स्थापित कर रही है। इसका श्रेय तकनीक को ही जाता है। हमें भी इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नराकास सदस्यों में आपसी संवाद स्थापित करने के लिए Whatsapp group बनाया गया है। उन्होंने इस ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों को अपने कार्यालय की राजभाषा गतिविधियों को शेयर करने पर जोर दिया ताकि अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि मेरा यह भी मानना है कि सरल और सहज हिंदी का प्रयोग जहां हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहायक होगा वहीं शासन को जनता से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा। अतः हम सबका दायित्व है कि शासकीय कार्यों में सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग करें। तभी हम जनता को एक स्वच्छ, जिम्मेदार एवं पारदर्शी प्रशासन दे सकेंगे। यदि उच्चाधिकारी स्वयं हिंदी में काम करेंगे, तो निश्चित तौर पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रेरित होकर स्वतः हिंदी में काम करेंगे।

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की सहायक प्रबंधक सुश्री मिताली सामंत ने संस्थान के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें