मंगलवार, 2 मार्च 2021

गोरखपुर नराकास की वर्ष 2019 की दूसरी छमाही बैठक (25.09.2019)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2019 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 25.09.2019 को श्री राजीव अग्रवाल, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गोरखपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गृहमंत्रालय (राजभाषा विभाग) के उप निदेशक(कार्यान्वयन) श्री अजय मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री राजीव अग्रवाल ने सितंबर माह में आयोजित गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि संसद ने सर्वसम्मति से हिंदी को संघ सरकार की राजभाषा की मान्यता प्रदान की है इस कारण हम सभी का यह संवैधानिक दायित्व है कि हम राजभाषा संबंधित अनुदेशों का अनुपालन उसी दृढ़ता और तत्परता के साथ करें, जैसा कि अन्य सरकारी अनुदेशों का अनुपालन करते हैं। हम स्वयं अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करते हुए अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से भी राजभाषा अधिनियमों का अनुपोलन सुनिश्चित कराएं ताकि आम आदमी सभी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। 

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी रिपोर्टें समय से वेबपोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा हमें राजभाषा की संवैधानिक व्यवस्थाओं के तहत उल्लिखित निर्देशों के अनुरूप राजभाषा संबंधी तिमाही बैठकों, हिंदी कार्यशालाओं एवं राजभाषा के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्य-कलापों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित करना होगा, ताकि पुरस्कार के मूल्यांकन में गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को अग्रणी बनाये रखा जा सकेगा।  

भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि श्री अमित कुमार ने भारतीय खाद्य निगम के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

आज की बैठक में नए सदस्य के रूप में डा. रमेश प्रसाद, अनुभाग अधिकारी, क्लिनिकल ट्रायल यूनिट (होम्योपैथी), बीआरडी मेडिकल कालेज परिसर, गोरखपुर शामिल हुए।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें