गुरुवार, 4 मई 2017

"कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड एवं विभिन्न टाइपिंग टूल" पर डेमो

दिनांक 02.05.17 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के अवसर पर "कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड एवं विभिन्न टाइपिंग टूल" विषय पर रेलवे के वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा द्वारा एक डेमो दिया गया।
श्री शर्मा द्वारा समिति के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख के समक्ष कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड सक्रिय करने, इंस्क्रिप्ट की-बोर्ड, ट्रांसलिटरेशन की-बोर्ड, रेमिंग्टन की-बोर्ड एवं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बोलकर टाइप करने के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेमो दिया गया।








वर्ष 2016-17 के पुरस्कार विजेता

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 02.05.17 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी जी द्वारा गोरखपुर नगर में राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को, उपक्रम में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को तथा निगम में भारतीय जीवन बीमा निगम को वर्ष 2016-17 के लिए चल राजभाषा शील्ड प्रदान किया गया।
गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के निगम भारतीय जीवन बीमा निगम को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

बुधवार, 3 मई 2017

गोरखपुर नराकास की बैठक वर्ष 2017 की पहली छमाही बैठक (02.05.17)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2017 की पहली छमाही बैठक दिनांक 02.05.2017 को श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई । 

समिति अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी (मध्य में), रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह (बायीं ओर) एवं समिति के सदस्यगण